Working Principle of Transformer | परिणामित्र का कार्य सिध्दांत क्या है ?

Working Principle of Transformer
Working Principle of Transformer
फ्रेंड्स पिछले आर्टिकल में आप पढ़ चुके है की ट्रांसफार्मर क्या है ? और इसमे कौन – कौन से भाग तेहो है | और अब इस आर्टिकल  में आप पढने वाले है Working Principle of Transformer ट्रांसफार्मर के कार्य सिध्दांत के बारे में यहाँ आप Transformer के कार्य करने का पूरा तरीका सरल भाषा में पढ़ सकते है | तो आइये जानकारी लेते है Working Principle of Transformer के बारे में –
 
 
Working Principle of Transformer
परिणामित्र फैराडे के Mutual Induction हिन्दी में कहे तो अन्योन प्रेरण के सिध्दांत पर कार्य करता है | यह सिध्दांत बताता है की ” किसी प्रत्यावर्ती चुम्बकीय क्षेत्र में किसी चालक को इस प्रकार रखा जाये की वह चालक चुम्बकीय बल रेखाओ का छेदन करे तो उस चालक में भी विद्युत वाहक बल उत्पन्न हो जाता है ” |  
 
 

 
ट्रांसफार्मर कैसे कार्य करता है 
 
फ्रेंड्स आप पिछले आर्टिकल में Transformer के भागो के बारे में पढ़ चुके हे | Transformer की प्राइमरी वाइंडिंग को जब AC सप्लाई से जोड़ा जाता है तो प्राइमरी वाइंडिंग में एक प्रत्यावर्ती चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न होता है | जब इस उत्पन्न प्रत्यावर्ती चुम्बकीय क्षेत्र के पास में सेकेंडरी वाइंडिंग को रखा जाता है तो सेकेंडरी वाइंडिंग में प्रत्यावर्ती स्वभाव वाला विद्युत वाहक बल ( वोल्टेज ) उत्पन्न हो जाता है | 
Working Principle of Transformer
 
यह उत्पन्न होने वाला वोल्टेज Transformer की सेकेंडरी वाइंडिंग में चालक के टर्नो की संख्या पर निर्भर करता है | यदि सेकेंडरी वाइंडिंग में टर्नो की संख्या प्राइमरी से दो गुनी हे तो उत्पन्न वोल्टेज भी प्राइमरी से दो गुना होगा | इसी प्रकार यदि सेकेंडरी में टर्नो की संख्या प्राइमरी से आधी हे तो सेकेंडरी वाइंडिंग में उत्पन्न वोल्टेज भी प्राइमरी से आधा होगा | 
 
लेकिन एसा केवल तब होगा जब प्राइमरी में उत्पन्न होने वाली सभी चुम्बकीय बल रेखा बराबर मात्रा में सेकेंडरी तक पहुंचे | इस कार्य कार्य को पूरा करने के लिए Transformer की प्राइमरी तथा सेकेंडरी वाइंडिंग को सिलिकॉन स्टील की लेमिनेटेड पत्तियों से बनी कोर ( फ्रेम ) के ऊपर लपेटा जाता है ताकि प्राइमरी की अधिकाधिक चुम्बकीय बल रेखाए सेकेंडरी तक बराबर मात्रा में पहुँच सके | 
 
 
यह भी पढिये –
तो फ्रेंड्स यह थी Working Principle of Transformer के बारे में कुछ संक्षिप्त जानकारी | यदि यह जानकरी आपको पसंद आती है तो कृपया निचे दिए गये शेयर बटन का उपयोग कर अपने साथियों के साथ भी जरुर शेयर करे | और इसी प्रकार के आर्टिकल को अपने social media पर पाने के लिए कृपया निचे दिए गये whatsapp एवं फेसबुक group को join करे | 
 
 

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Scroll to Top