वैद्युतिक राशियाँ कई प्रकार की होती है , जिनकी परिभाषा , मात्रक , प्रतिक तथा सूत्र आप इस आर्टिकल में पढने वाले है | इस आर्टिकल Electrical Quantities Definition In Hindi में हम केवल उन वैद्युतिक राशियों को शामिल किये है जिन्हें अकसर परीक्षा में पूछा जाता है | यदि ...
Ohm's law in Hindi :- इलेक्ट्रिकल में हम विभिन्न प्रकार के नियम पढ़ते है हे इनमे से प्रमुख हे ओह्म का नियम | यह नियम हमे बेसिक में ही पढने को मिल जाता है क्यूंकि इस नियम के आधार पर ही इलेक्ट्रिकल की बड़ी - बड़ी प्रॉब्लम को हल किया ...
इस पोस्ट में हम आपको बताये है इमर्सन हीटर क्या है Immersion Heater in hindi यदि आप जानना चाहते है की इमर्सन हीटर का उपयोग कहाँ किया जाता है और Immersion Heater कैसे बनता है | इमर्सन हीटर क्या हे | Immersion Heater In Hindi इमर्सन हीटर पानी गर्म करने ...
Artificial Respiration in Hindi : - हम अकसर देखते है की लोग कई तरह की दुर्घटना से ग्रसित हो जाते है जिसमें एक्सीडेंट होना , करंट लगना , आग लगना या अचानक किसी हादसे को देखना तथा इनके जैसी कई दुर्घटनायें होती है जिनके कारण सम्बन्धित व्यक्ति बेहोश हो जाता ...
Capacitance In Hindi - Capacitor के बारे में तो आपने सुना ही होगा | इस आर्टिकल में हमने बताया है किसी संधारित्र की धारिता क्या होती है ( Capacitance in Hindi ) Capacitance Capacitor की क्षमता होती है इस क्षमता को धारिता के नाम से जाना जाता है | कुछ ...
इस आर्टिकल में हम जानने वाले हे की आग किसे कहते हैं , आग कितने प्रकार की होती है , अग्निशामक यंत्र क्या है , अग्निशामक यंत्र कितने प्रकार के होते है आदि के बारे में | यदि आप आग के बारे में सम्पूर्ण जानकारी चाहते है तो यह आर्टिकल ...
वायरिंग किसे कहते है - जब किसी सर्किट में वायर, स्विच, होल्डर इत्यादि भारतीय विद्युत नियम के अनुसार लगाए जाए तो उसे वायरिंग कहते हैं | किसी भी स्थान पर वायरिंग करने के पहले निम्नलिखित पॉइंट को ध्यान रखना चाहिए- सुरक्षा = वायरिंग एक अच्छे और कुशल इलेक्ट्रिशियन से करानी ...
ट्रांसफार्मर में चुम्बकीय फ्लक्स को रास्ता प्रदान करने एवं चुम्बकीय क्षेत्र को सघन करने के लिए क्रोड़ का उपयोग किया जाता है | ट्रांसफार्मर की कोर के बारे में इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानेंगे | transformer core ट्रांसफार्मर कोर क्या है ट्रांसफार्मर कोर = यह है सिलिकॉन स्टील ...
Basic Electrical laws, Principle and theorems - इस पोस्ट में इलेक्ट्रिकल में उपयोग होने वाले सभी नियमों एवं सिध्दान्तो को पढ़ेंगे | यहाँ हमने आपके लिए सभी नियम एवं सिध्दांत को एक जगह एकत्रित किया है जिससे आपको इलेक्ट्रिकल के सभी नियम एवं सिध्दांत एक ही जगह मिल जायेंगे | ...
Electrical Wiring Materials / Accessories - घरेलु एवं औद्योगिक वायरिंग करते समय विभिन्न प्रकार के सामग्री की आवश्यकता होती है | इस आर्टिकल में हम Electrical Wiring Materials List को पढ़ेंगे | यदि आप भी जानना चाहते है की वैद्युतिक सामग्री कौन कौन सी होती है | और किस सामग्री ...
Lead Sheathed wiring - इलेक्ट्रिकल में घरेलु और उद्योगों के लिए तरह - तरह की वायरिंग की जाती है | यह वायरिंग जगह एवं आवश्यकता के अनुरूप होती है | इस आर्टिकल में हम लेड शिथ्ड वायरिंग ( Lead Sheathed wiring ) के बारे में पढ़ेंगे | यदि आप भी ...
एक विद्युत परिपथ में कई प्रकार की सुरक्षा युक्तियों का उपयोग किया जाता है | इन्ही युक्तियों में से एक है एमसीबी ( MCB ) | यदि आप भी जानना चाहते है की MCB मिनिएचर सर्किट ब्रेकर क्या होता है | इसका उपयोग क्या है तथा MCB कितने प्रकार की ...
विद्युत धारा के रासायनिक प्रभाव के द्वारा हम कई प्रकार के कार्य करते है उन्ही कामों में से एक है विद्युत लेपन | यदि आप भी जानना चाहते है की विद्युत लेपन किसे कहते है, What is Electroplating , इलेक्ट्रोप्लेटिंग का उपयोग क्या है , electroplating विद्युत लेपन कैसे की ...
Electrical Measuring Instruments and Their Work In Hindi - एक विद्युत परिपथ में कई प्रकार की विद्युत राशियाँ होती है | प्रत्येक राशी को मापने के लिए अलग -अलग प्रकार के यंत्रो का उपयोग किया जाता है | इस आर्टिकल में आप विभिन्न प्रकार के मीटर के बारे में जानेगे ...
Cooling Of Transformer - ट्रांसफार्मर में यूँ तो कई पार्ट्स उपयोग किये जाता है | प्रत्येक पार्ट्स का अपना अपना एक काम होता है | ट्रांसफार्मर कंटिन्यू हमें बिजली देने का काम करता रहता है | ऐसे में ट्रांसफार्मर की वाइंडिंग में उत्पन्न होने वाली Heat ( ऊष्मा ) ट्रांसफार्मर ...
थ्री फेज सप्लाई में थ्री फेज से चलने वाली मशीन को किसी न किसी कनेक्शन की आवश्यकता होती है | किसी भी थ्री फेज की मशीन में मुख्य रूप से केवल दो ही प्रकार के कनेक्शन किये जाते है | जिसे स्टार कनेक्शन और डेल्टा कनेक्शन के नाम से जाना ...
विद्युत धारा के कई प्रभाव होते है जिनके बारे में हम पिछले आर्टिकल में पढ़ चुके है | उन प्रभावों में से एक है रासायनिक प्रभाव | यदि आप भी जानना चाहते है की विद्युत धारा का रासायनिक प्रभाव क्या होता है ( Chemical Effect Of Electric Current ) और ...
विद्युत् धारा क्या होती है और कैसे उत्पन्न होती है इसके बारे में तो हम पहले पढ़ चुके है | यदि आपने अभी तक उस पोस्ट को नही पढ़ा है तो पहले आप उस पोस्ट को जरुर पढ़े ताकि इस पोस्ट को आप आसानी से समझ सके | इस पोस्ट ...
वोल्टमीटर और मल्टीमीटर की सहायता से वोल्टेज कैसे मापें यह जानने से पहले आपको यह जानना चाहिए की वोल्टेज किसे कहते है | यदि आपने अभी तक हमारा यह पोस्ट नही पढ़ा जिसमें हमने बताया है की वोल्टेज क्या होता है तो आपको पहले वह पोस्ट पढना चाहिए ताकि वोल्टेज ...
अधिकतर इलेक्ट्रिकल की वस्तुओं की मरमम्त करने के लिए पहले उनकी खराबी के बारे में पता लगाना चाहिए | इलेक्ट्रिकल की मशीन / उपकरण की कन्टीन्यूटी की जाँच करने के लिए या तो हम मल्टीमीटर का उपयोग करते है या फिर सीरीज टेस्टिंग बोर्ड का | आज के इस पोस्ट ...