आईटीआई इलेक्ट्रीशियन क्या है ? Electrician in Hindi

आप ने भी ITI करने का सोचा है और आप भी जानना चाहते है की इलेक्ट्रीशियन क्या है तो इस आर्टिकल  Electrician in Hindi में हम आपको आईटीआई इलेक्ट्रीशियन के बारे में विस्तार से बताने वाले है | इस आर्टिकल को पढने के बाद आप आईटीआई इलेक्ट्रीशियन की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकेंगे |

iti electrician in hindi
iti electrician in hindi

आईटीआई इलेक्ट्रीशियन क्या है  | ITI Electrician in Hindi

Online Test

पीडीऍफ़ क्वेश्चन पेपर और बुक्स के लिए

विजिट करे

दोस्तों Electrician को हिंदी में विद्युतकार कहा जाता है | Electrician ITI की एक Trade / Course है जिसमें दो वर्षों की traning होती है | इन दो वर्षों की ट्रेनिंग के दौरान प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले ट्रेनी बिजली से जुड़े कई कार्यों को कर सकता है |

कई देशो में विद्युतकार को इलेक्ट्रिकल टेक्नीशियन कहा जाता है | एक इलेक्ट्रीशियन बिजली से चलने वाली मशीन का मास्टर माना जाता है | हमारे दैनिक जीवन में उपयोग आने वाली सम्बन्धित सभी उपकरण , मचिन तथा वैद्युतिक वायरिंग की मरम्मत करने वाला व्यक्ति ही इलेक्ट्रीशियन कहलाता है |

घरेलु विद्युत उपकरण जैसे कूलर , मिक्सर , ग्राइंडर , फ्रिज , पंखा , मोटर , जनरेटर ,फ्यूज आदि को रिपेयर करने का काम इलेक्ट्रीशियन का ही होता है | आज के समय में शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जो बजली या बिजली से चलने वाले उपकरणों का उपयोग न करता हो |

इसी चीज़ Electrician in Hindi पर गौर करते हुए यदि आप सोचे तो इस ट्रेड या कोर्स का भविष्य कितना सुनहरा होगा इसकी कल्पना आप अच्छे से कर सकते है | क्यूंकि यह ऐसा फील्ड है जिसकी जरुरत पूर्ण जीवन बनी रहती है |

ITI Electrician Full Details in Hindi

इस कोर्स को करने के लिए आपके पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं उर्तीण की अंकसूची होना अनिवार्य है | इसी के साथ ही प्रवेश के लिए आपके पास निम्न दस्तावेज का होना आवश्यक है –

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं. उर्तीण 
  • जाती प्रमाण पत्र ( यदि लागू हो तो )
  • स्थानीय मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • स्थानांतरण प्रमाण पत्र ( TC )
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो आदि |

प्रवेश की प्रक्रिया प्रति वर्ष जुलाई – अगस्त माह में शुरू होती है | किसी भी प्राइवेट ( निजी ) आईटीआई में प्रवेश के लिए आपको अपने मूल दस्तावेज लेकर उपस्थित होना होता है | जहाँ आपसे दो वर्षों का कुछ शैक्षणिक शुल्क लेकर दस्तावेज पूर्ण और सही होने पर प्रवेश दे दिया जाता है | लिए जाने वाला शैक्षणिक शुल्क प्रत्येक संस्था अपने अनुसार अलग – अलग लेती है | 

नोट – किसी भी प्राइवेट आईटीआई में प्रवेश से पूर्ण उस आईटीआई की मान्यता , पिछले रिजल्ट , आईटीआई कैंपस , पूर्ण शिक्षक , शैक्षणिक शुल्क आदि बातों को ध्यान में रखते हुए लेना चाहिए | क्यूंकि वर्तमान में अधिकतर प्राइवेट आईटीआई में केवल एडमिशन प्रक्रिया पूरी ईमानदारी से होती है जबकि उनके द्वारा दी जाने वाली ट्रेनिंग केवल एक कल्पना होती है | 

यदि आपके नजदीक एरिया में कोई सरकारी आईटीआई हे तो आपको पहले सरकारी आईटीआई में प्रवेश को प्राथमिकता देनी चाहिए यहाँ आपसे किसी भी प्रकार का कोई शैक्षणिक शुल्क नही लिया जाता है |

सरकारी आईटीआई में प्रवेश के लिए आपको आवेदन करना होता होता है जिसके बाद तीन बार काउन्सलिंग प्रक्रिया होती है |  जिसमें आपकी अंकसूची के प्रतिशत के अनुसार आपको प्रवेश दिया जाता है | साथ ही इसमें ट्रेड में प्रत्येक वर्ग के लिए शीट आरक्षित होती है जिसके अनुसार भी प्रवेश मिलता है | 

प्रवेश प्रक्रिया की पूरी जानकारी के बारे में हम अपने पिछले आर्टिकल में बता चुके है यदि आप पढ़ना चाहते है तो पढ़ सकते है  – सरकारी आईटीआई की प्रवेश प्रक्रिया

ITI Electrician Syllabus in Hindi

Electrician in Hindi के इस पोस्ट में हम आपको आईटीआई इलेक्ट्रीशियन के विषय के बारे में बता देते है की आईटीआई इलेक्ट्रीशियन में कौन कौन से subject आपको पढना होंगे |

आईटीआई इलेक्ट्रीशियन में कुल विषयों की संख्या 5 है –

  1. इलेक्ट्रीशियन ट्रेड थ्योरी 
  2. इलेक्ट्रीशियन ट्रेड प्रैक्टिकल 
  3. इंजीनियरिंग ड्राइंग 
  4. वर्कशॉप कैलकुलेशन एंड साइंस 
  5. एम्प्लोयाबिलिटी स्किल 

प्रत्येक विषय एक बेहतर इलेक्ट्रीशियन बनने के लिए काफी महत्वपूर्ण सहयोग करते है | सभी विषयों की और अधिक जानकारी के लिए आप इस साईट को विजिट कर सकते है – ITI Electrician Subject

आईटीआई इलेक्ट्रीशियन प्राइवेट और सरकारी नौकरी 

आईटीआई Electrician से ट्रेनिंग पूर्ण करने के पश्चात आप निम्न जॉब या स्वयं का रोजगार प्रारंभ कर सकते है –

  • भारतीय रेलवे में 
  • राज्य के बिजली बोर्ड एवं विभागों में 
  • विद्युत् उत्पादन केद्र में 
  • विद्युत् संचारण लाइन में 
  • विद्युत् वितरण लाइन में 
  • भारत सरकार के लिए कार्य करने वाली कंपनियों में 
  • ट्रांसफार्मर बनाने वाली कंपनी में 
  • प्राइवेट कंपनियों में 
  • स्वयं का रोजगार शुरू कर सकते है 
  • होम इलेक्ट्रीशियन सर्विस में 
  • मोटर ,फेन , जनरेटर रीवाइंडिंग शॉप पर 
  • बिजली फिटिंग 
  • इलेक्ट्रिकल एक्सेसरीज शॉप आदि 

इस पोस्ट आईटीआई इलेक्ट्रीशियन क्या है ( Electrician in Hindi ) में बस इतनी ही जानकारी देना चाहेंगे | और एक बार फिर से हम आपको बता दे यह एक बहुत ही पोपुलर ट्रेड है | आप इसमें आपना करियर बना सकते है | पूरा पोस्ट पढने के लिए शुक्रिया | कृपया इस जानकरी को अपने साथियों के साथ भी जरुर शेयर करे | और हमें सोशल मीडिया पर ज्वाइन करे | 

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Scroll to Top