इससे पहले वाले आर्टिकल में हम आपको बता चुके है विद्युत धारा के कितने प्रभाव होते है | अब इस आर्टिकल में हम पढने वाले है Magnetic Effect Of Electric Current विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव क्या है |
पीडीऍफ़ क्वेश्चन पेपर और बुक्स के लिए
विजिट करेविद्युत धारा के प्रभावों में से Magnetic Effect of Electric Current भी एक है | आइये जानकारी लेते है विद्युत धारा के चुम्बकीय प्रभाव के बारे में |
Magnetic Effect Of Electric Current in Hindi | विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव
जब भी किसी चालक तार में विद्युत धारा प्रवाहित की जाती है तो उस चालक तार के चारों और चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न होने लगता है | इस प्रभाव को विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव कहा जाता है |
विद्युत धारा के चुम्बकीय प्रभाव का उपयोग
विद्युत चुम्बक | Electro Magnet
Magnetic Effect Of Electric Current IMP Questions Answers
प्रश्न 1. विद्युत धारा के कितने प्रभाव होते है?
उत्तर-: विद्युत धारा के 5 प्रभाव होते हैं।
प्रश्न 2. विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव कहा पर देखा जा सकता है?
उत्तर-: विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव मोटरो, जनरेटरों, स्पीकर, और विद्युत घंटी में देखा जा सकता है।
प्रश्न 3. चुम्बकीय प्रभाव किसे कहते हैं?
उत्तर-: क्वायिल में विद्युत धारा प्रवाहित की जाए तो उसके चारों तरफ चुम्बकीय बल रेखा उत्पन्न होती हैं करेंट के इस प्रभाव को चुम्बकीय प्रभाव कहते हैं।
प्रश्न 4. विद्युत घंटी को किस प्रभाव के द्वारा संचालित किया जाता है?
उत्तर-: विद्युत घंटी को विद्युत चुम्बकीय प्रभाव के द्वारा संचालित किया जाता है।
प्रश्न 5. डाइनोमा या जनरेटरों को किस प्रकार चलाया जाता है?
उत्तर-: विद्युत धारा के चुम्बकीय प्रभाव के द्वारा चलाया जाता है।
प्रश्न 6. विद्युत धारा के चुम्बकीय प्रभाव के खोज कर्ता कौन है?
उत्तर-: विद्युत धारा के चुम्बकीय प्रभाव के खोज कर्ता माईकल फैराडे नामक व्यक्ति है।
प्रश्न 7. विद्युत चुम्बकीय क्षेत्र का SI मात्रक क्या होता है?
उत्तर-: SI मात्रक होता है 1 न्यूटन प्रति एम्पीयर मीटर।
प्रश्न 8. विद्युत चुम्बक के क्या लाभ है?
उत्तर-: विद्युत चुम्बक की पावर को अवश्यता अनुसार रखा जा सकता है।
प्रश्न 9. विद्युत मोटरो को किस प्रकार चलाया जाता है?
उत्तर-:विद्युत मोटरो को ए. सी.और डी.सी.विद्युत धारा के द्वारा चलाया जाता हैं।
प्रश्न 10. विद्युत चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा किस प्रकार से ज्ञात की जाती हैं?
उत्तर-: फ्लेमिंग के बाएँ हाथ के नियम के द्वारा ज्ञात किया जाता हैं।