ITI Fitter Syllabus के अनुसार NSQF Level 5 सभी विषयों में कई अध्याय होते है | आज के इस पोस्ट में हम आपको ITI Fitter Syllabus NSQF level 5 से परिचित कराने वाले है | इस सिलेबस को आप पीडीऍफ़ में डाउनलोड भी कर सकते है | तो आइये पढ़ते आईटीआई फिटर के सिलेबस को
ITI Fitter Trade Syllabus NSQF Level 5
1. फिटर थ्योरी | Fitter Trade Theory Syllabus
नमस्कार दोस्तो इस सब्जेक्ट के अंदर स्टुडेंट को आई टी आई मे सम्पुर्ण फ़िटर ट्रैड मे किस प्रकार से वर्क किया जाता है उसके बारे मे विस्त्रप्त जानकारी प्रदान कि जाति है | स्टुडेंट को सिखाया जाता है कि एक फ़िटर का कार्य क्या होता है |
इसके ट्रैड के अनदर मेरे द्वारा निचे दर्शाये गये चेपटर के अनुसार स्टुडेंट को ट्रैनिग प्रदान कि जाति है |
1 ] ट्रैड परिचय तथा सुरक्षा एवं सावधानियॉ
2 ] माप और मापक औजार | (Measurement and MeasuringTools )
3 ] मार्किँग औज मार्किँग औजार | ( Marking and Marking Tools )
4 ] सामान्य हस्त औजार | ( Common Hand Tools )
5 ] कर्तँन ओजार | ( Cutting Tools)
6 ] सूक्ष्ममापी औजार | ( Precision Instruments )
7] धातुएँ तथा उष्मा उपचार | ( Metals and Heat Treatment )
8 ] लोहारगिरी एवं फोर्जिंग | ( Blacksmithy and Forging )
9 ] शीट मैटल | ( Sheet Metal )
10 ] वैल्डिंग | ( Welding )
11 ] ग्राइंडिंग | ( Grinding )
12 ] पेच चूडियाँ | ( Screw Threads )
13 ] गेज तथा सूक्ष्ममापी यंत्र | ( Guage and Precision Measuring Instruments )
14 ] लिमिटस,फिटस और टौलरेंस | ( Limits, Fits and Tolerance )
15 ] धतुऐं | ( Metals )
16 ] बंधक | ( Fasteners )
17 ] पदार्थों का आंकलन | ( Estimation of Materials )
18 ] मशीनों का अनुरक्षण | ( Maintenance of Machines )
19 ] खराद मशीन | ( Lath Machine )
20 ] गुणवत्ता मानक | ( Quality Standard )
21 ] सरफेस फिनिश | ( Surface Finish )
22 ] बियरिंग | ( Bearing )
23 ] ब्रोंच एवं ब्रोचिंग मशिंने | ( Broach and Broaching Machines )
24 ] जिग एवं फिकसचर | ( Jig and Fixture )
25 ] पाईप और पाईप फिटिंग्स | ( Pipe and Pipe Fittings )
26 ] स्प्रिंग | ( Spring )
27 ] संक्षारण व संक्षारण रोधी आवरण | ( Corrosion and Anticorrosive Coating )
28 ] शक्ति प्रेषण | ( Transmission of Power )
29 ] स्नेहक तथा शीतलक | ( Lubricants and Coolants )
30 ] सोल्डरिंग,ब्रेंजिंग व रिवेटिंग | ( Soldering, Brazing and Riveting )
31 ] उत्पादकता | ( Productivity )
32 ] द्रव एवं वायु अभियांत्रिकि | ( Hydraulics and Penemuatics Mechanics )
33 ] भार को उठाना | ( Weight Lifting )
34 ] मशीनों की स्थापना और अनुरक्षण | ( Installation and Maintenance of Machines )
2. फ़िटर प्रैक्टिकल | Trade Fitter Practical Syllabus
फ़िटर प्रेक्टिक्ल्स आप सब को हमने सब्जेक्ट 1 मे फिटर थ्योरी मे जो चेपटर कि जानकरी दि अब हम इस सब्जेक्ट के अंदर स्टुडेंट को आई टी आई मे सम्पुर्ण फिटर मे किये गये प्रायोगिक कार्य कि जानकारी प्रदान करने जा रहे है जो आपके लिए अतिमहत्व्पुर्ण है |
इसके अंदर स्टुडेंट को फ़िटर औजारो, फ़िटिंग शॉप के बारे मे पुर्ण् जानकारी दि जाति है, इस स्किल्स को सिख कर स्टुडेंट किसि कम्पनि मे अपना उत्तम कार्य दिखा सकता है तथा इसके माध्यम से स्व्यं का व्यव्साय शुरु कर सकता है ! इस सब्जेक्ट के अंतर्गर्त जिन प्रायोगिक कार्यो के बारे मे हम अध्ययन करेंगे उनकी जानकारी मेंने निचे दर्शाई गई है ! इस सब्जेक्ट के अनदर जो सब्जेक्ट 1 मे दर्शाया गया है उसके बारे मे यहा पर प्रायोगिक कार्य सम्पन्न किया जाता है |
01 • औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का परिचय तथा फ़िटर व्यवसाय का परिचय, महत्व तथा रोजगार के अवसरो कि जानकारी !
02 • फिटर कार्यशाला मे काम आने वाले, उपकरणों, मशिनों, प्रमुख औजारो का परिचय व जानकारी !
03 • जॉब को बैंच वाईस मे बांधना , काटना ताथा समकोण मे बनाना !
04 • जॉब की फाइलिंग करना तथा मार्किंग व पंचिंग का अभ्यास करना !
05 • जॉब की फाइलिंग करना तथा वर्ग मे बनाना !
06 • कटिंग, फाईलिंग, मार्किंग, पंचिंग, स्टैप फाईलिंग तथा चैम्फरिंग का अभ्यास करना !
07 • एंगुलर एवं रेडियस फाईलिंग का अभ्यास करना !
08 • यूनिवर्सल आयताकार फ़ीटिंग बानाने का अभ्यास करना !
09 • फ़ोर्जिंग क्रिया द्वारा बैंडिंग तथा टेमपरिंग का अभ्यास करना !
10 • धातु चादर से कचरा पात्र बनाने का अभ्यास करना !
11 • वेल्डिंग विधि द्वारा बट जोड बनानेका अभ्यास करना !
12 • ऑक्सी – ऐसीटलीन गैस कटिंग का अभ्यास करना !
13 • डवटेल फिटिंग बनाने का अभ्यास करना !
14 • ड्रिलिंग, टेपिंग,काउण्टर सिकिं और काउण्टर बोरिंग का अभ्यास करना !
15 • चैक लिस्ट के अनुसार लेथ की जाँच करना तथा आवश्यक मरम्मत करना !
16 • लैथ पर जॉब बाधना, औजार बांधना तथा फैसिंग का अभ्यास करना !
17 • लैथ पर जॉब की प्लेन टर्निंग का अभ्यास करना !
18 • लैथ पर जॉब की टर्निंग तथा स्टेप टर्निंग का अभ्यास करना !
19 • आंतरिक पंच किणिय फिटिंग बानाने का अभ्यास करना !
20 • Y फिटिंग बनाने का अभ्यास करना !
21 • हैक्सागोन फिटिंग बनाने का अभ्यास करना !
22 • स्नैप गैज बनाने का अभ्यास करना !
23 • बियरिंग सरफेस को स्क्रेप करने का अभ्यास करना !
24 • स्लिप गैज व साईन बार द्वारा सतह का टेपर कोण ज्ञात करने का अभ्यास करना !
25 • ड्रिल एंगल गैज तथा थ्रेड एंगल गैज बनाने का अभ्यास करना !
26 • H फ़िटिंग बनाने का अभ्यास करना !
27 • V ब्लॉक क्लैम्प बनाने का अभ्यास करना !
28 • वी क्लैम्प स्पिंडल बनाना !
29 • एड्जेस्टेबल स्पैनर बनाने का अभ्यास करना !
30 • पाईप कटर के उपयोग से पाईप काटने का अभ्यास करना !
31 • G.I पाईप की बैंडिंग करना !
32 • घरेलु पानी के नलो की मरम्मत व देखभाल करना !
33 • नॉन रिटर्न वाल्व की सर्वीस करने का अभ्यास करना !
34 • ग्लोब वाल्व असैम्बली की मरम्मत कर, लीकेज समाप्त करने का अभ्यास करना !
35 • लैथ मशीन के एप्रेन यूनिट की ओवर्हालिंग करना !
36 • टूटे हुए गीयर दाँते सुधारना !
37 • आंतरिक वर्गाकार तथा रेडीयस फिटिंग बनाने का अभ्यास करना !
38 • पुलियो के बिच बैल्ट टैंशन को एड्जेस्ट करना !
39 • चैक लिस्ट के अनुसार लैथ की जाँच करना करना !
40 • मशीन की सामान्य मरम्मत के समय खराब गैसकिट को बदलना !
नोट – दोस्तो इन प्रेक्टिकल्स के अलावा भी कई और प्रायोगिक कार्य आई टी आई मे समपन्न करवाए जाते है !
3. एम्प्लॉयएबिलिटि स्किल्स | Employability Skill
इस विषय के अंदर छात्रो को आई टी आई मे अपने सम्प्रेषण कौशल कि पहचान करवाई जाति है तथा छात्रो को कार्य के श्रेत्र मे किस प्रकार संवाद करना है उसके बारे मे ज्ञान दिया जाता है |
उसका सम्पुरण व्यवहारिक ज्ञान स्टुडेंट को सिखाया जाता है | इस कौशल ज्ञान के माध्यम से आप अनुशासन मे रहने का तरिका सिख सकते है | निचे दर्शाये गये यूनिट के अनुसार छात्रो एम्प्लॉयएबिलिटि स्किल्स की ट्रैनिग दी जाति है |
01 [ अंग्रेजी साक्षरता ] English Literacy
- उच्चारण रीति
- श्रवण प्रविधि
- वाक् प्रविधी
- व्याकरण एवं लेखन प्रविधी
- पठन पविधी
02 [ पर्यावरण शिक्षा ] Environment Education
- परिस्थितिक – तंत्र
- पर्यावरण
- जल स्त्रोत
- प्रदूषक एवं प्रदूषण
- उर्जा संसाधन एवं अपशिष्ट प्रबंधक
- वैश्विक पर्यावरण समस्याएँ
03 [ सूचना प्रोध्योगिकि साक्षरता ] Information Technology (IT) Literacy
- कम्प्यूटर के मूल आधार
- कम्प्यूटर पेरिफ़ेरल्स
- ऑपरेटिंग सिस्टम
- एमएस ऑफिस
- नेटवर्किंग एवं इण्टरनेट
04 [ व्यवसायिक सुरक्षा एवं पर्यावरण ] Occupational safety, Health & Environment
- सुरक्षा , स्वास्थ्य एवं व्यावसायिक खतरे
- दुर्घटना, सुरक्षा एवं प्राथमिक उपचार
05 [ संचार क्षमता ] Communication Skills
- संचार कौशल
- अभिप्रेरण एवं सम्बंधित प्रशिक्षण
- समय प्रबंधक
- श्रवण कौशल
- प्रश्न ज्ञान
- बॉडी लैंग्वेज
- व्यावहारिक कौशल
- साक्षात्कार का सामना
06 [ उध्यमिता कौशल ] Entrepreneurship Skills
- उध्य्मिता एवं आत्म – विश्लेषण
- आरम्भिक औपचारिकताएँ
- स्वोट
- जोखिम विश्लेषण
- स्वरोजगार एवं वित्तिय – सस्थाएँ
- व्यापार एवं उपभोक्ता
07 [ गुणवत्ता साधन ] Quality Tools
- गुणवत्ता एवं गुणवत्ता चेतना
- गुणवत्ता के उपकरण
- गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली
- गुणवत्ता पैमाना
08 [ श्रम हित विधान ] Labour Walfare Legislation
- मौलिक विधायी प्रबंधक
- हित सम्बंधी अधिनियम
4. इंजीनियरिंग ड्राइंग | Engineering Drawing syllabus
इस विषय के अंदर छात्रो को आई टी आई मे ट्रेड मे प्रयोग होने वाले उपकरणो का चित्र बानाने तथा किसि भी मशीनरी का Front view, Top View, Side View को किस प्रकार बनाया जाए इस विषय के बारे मे सिखाया जाता है !
01 | आरेखन का परिचय
02 | रेखाएँ, निरुपण एवं प्रतीक
03 | ज्यामितिय आरेख से सम्बंधित चित्रण
04 | अक्षरण
05 | विमांकन की पद्तिया
06 | ड्राइंग शीट्स
07 | प्रक्षेपो का परिचय
08 | लम्बकोणीय प्रक्षेप
09 | स्केल
10 | सतहो का विकास
11 | प्रतिकात्मक प्रतिनिधित्व
12 | मुक्त हस्त चित्रण
13 | स्क्रू बंधक
14 | विवरण एवं समन्वित आरेख
15 | वेल्डन औजारो के मुक्त हस्त आरेख
16 | मिश्रित ब्लू प्रिंट आरेख
17 | स्क्रू चूडियाँ
18 | इंजन के भाग
19 | वाल्व
20 | स्नेहक एवं शीतलन के मुक्त हस्त आरेख
21 | फिलेट चैम्फर तथा सतह फिनिश
22 | रिवेट एवं रिवेटेड जोड
23 | जोड युक्तियाँ
24 | मशीनो के भाग
25 | पदार्थो का आगणक
5. वर्कशॉप कैलकुलेशन एंड साइंस | Trade Fitter Workshop Calculation and Science syllabus
इस विषय के अंदर छात्रो को आई टी आई मे ट्रेड जनरल मेथ्स मे उपयोग होने वाले सवालो के बारे मे पुर्ण जानकारि प्रदान कि जाति है !
निचे दर्शाये गये अध्याय के अनुसार छात्रो को ट्रैनिग प्रदान कि जाति है |
01 – मात्रक
02- सरलिकरण
03- वर्ग्मूल
04- ग्राफ
05- अनुपात और समानुपात
06- प्रतिशतता
07- बीजगणित
08- लघुगुणक
09- त्रिकोणमिति
10- धातुएँ
11- उष्मा उपचार
12- घनत्व व आपेक्षित घनत्व
13- बल
14- आधुर्ण एवं उत्तोलक
15- सरल मशीने
16- कार्य, शक्ति, और ऊर्जा
17- घर्षण
18- सरल प्रतिबल एवं विक्रति
19- वेग और चाल
20- ऊष्मा
21- विध्युत
22 – पिच तथा लिड
23- दबाव
24- कटिंग स्पीड एवं फ़ीड
25- गुरुत्व केंद्र
26- नमन आघुर्ण एवं कर्तन कोण
27- पतले बेलनाकार पात्र
निष्कर्ष – ITI Fitter Trade Syllabus NSQF Level 5फ़िटर ट्रेड से सम्बंधित अगर आप कोई भी डिप्लोमा करते है तो वह आज के युग मे आपको कई कम्पनी मे कार्य करने के काम आ सकता है तथा इस ट्रेड के माध्यम से आप अपने करियर को आगे बडा सकते है |