हमारे घरों और उद्योगों में आने वाली Electricity किसी न किसी प्रकार के इलेक्ट्रिक पॉवर प्लांट्स से ही आती है | इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है Types Of Power Plants के बारे में की पॉवर प्लांट्स कितने प्रकार के होते है | और किस प्रकार के पॉवर प्लांट्स में किस तरह से बिजली पैदा की जाती है |
पीडीऍफ़ क्वेश्चन पेपर और बुक्स के लिए
विजिट करेनमस्कार और स्वागत है आपका एस.के. आर्टिकल डॉट कॉम में …
Power Plants क्या है
जिस स्थान पर बिजली पैदा की जाती है उस स्थान को Electric Power Plants कहा जाता है | यह बिजली उच्च मात्र में पैदा की जाती है और बाद में उसे स्टेशन के माध्यम से हमारे उद्योगों एवं घरों तक पहुँचाई जाती है |
Types Of Power Plants
बिजली पैदा करने के लिए अलग – अलग माध्यम का उपयोग किया जाता है | जिसके आधार पर पॉवर प्लांट्स मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते है |
- जल विद्युत् पॉवर प्लांट्स [ Hydro Electric Power Plants ]
- तापीय विद्युत् पॉवर प्लांट्स [ Thermal Electric Power Plants ]
- परमाणु विद्युत् पॉवर प्लांट्स [ Atomic or Nuclear Power Plants ]
यह भी पढिये –
1. जल विद्युत् पॉवर प्लांट्स
इस प्रकार के बिजली सयंत्र में पानी को बांध में रोका जाता है | इसके बाद पानी को एक टरबाइन के अन्दर छोड़ा जाता है | टरबाइन से अल्टरनेटर को घुमाया जाता है और बिजली पैदा की जाती है |
2. तापीय विद्युत् पॉवर प्लांट्स
इस प्रकार के पॉवर प्लांट्स में अल्टरनेटर को घुमाने के लिए प्राइममूवर के लिए ठोस , द्रव व गैस प्रकार के ईधन का उपयोग किया जाता है जिससे प्राइम मूवर घूमता है और प्राइम मूवर के द्वारा अल्टरनेटर को घुमाया जाता है |
इस प्रकार के पॉवर प्लांट्स मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते है –
- वाष्प विद्युत् पॉवर प्लांट [Steam electric power plant ]
- डीजल विद्युत् पॉवर प्लांट [ Diesel electric power plant ]
- गैस टरबाइन विद्युत् पॉवर प्लांट [ Gas Turbine electric power plant ]
3. परमाणु विद्युत् पॉवर प्लांट
एटॉमिक इलेक्ट्रिक पॉवर प्लांट में युरेनियम , थोरियम और प्लूटोनियम के परमाणु को तोड़कर ताप उत्पन्न करते है और इस ताप से बायलर में पानी को गर्म किया जाता है | पानी को गर्म करके वाष्प में परिवर्तित करते है और उस वाष्प से वाष्प टरबाइन को घुमाया जाता है जिससे टरबाइन घूमता है और बिजली पैदा होती है |
यह भी पढिये –
तो इस आर्टिकल में आपने पढ़ा Types Of Power Plants के बारे में उम्मीद करते है यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी | इस आर्टिकल को कृपया अपने साथियों के साथ शेयर करे | और हमारे नये अपडेट की जानकारी प्राप्त करने के लिए कृपया हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे |
Power Plant IMP Questions Answer
प्रश्न 1. विद्युत पावर केंद्र किसे कहते हैं?
उत्तर-: जिस स्थान पर विद्युत शक्ति का उत्पादन होता है उसे विद्युत पावर केन्द्र कहते हैं।
प्रश्न 2. विद्युत शक्ति केन्द्र कितने प्रकार के होते हैं?
उत्तर-: विद्युत शक्ति केन्द्र पाँच प्रकार के होते हैं।
प्रश्न 3. विद्युत शक्ति केन्द्र पर किस उपकरण के द्वारा विद्युत का उत्पादन किया जाता है?
उत्तर-: विद्युत शक्ति का उत्पादन विद्युत जनरेटरों के द्वारा किया जाता है।
प्रश्न 4. विद्युत उत्पादन करने वाले स्थान को क्या कहा जाता है?
उत्तर-: विद्युत उत्पादन करने वाले स्थान को बिजली घर कहते हैं।
प्रश्न 5. विद्युत शक्ति उत्पादन करने वाले टरबाईन कितने प्रकार के होते हैं?
उत्तर-: तीन प्रकार के होते है- 1. जल टरबाईन 2. वाष्प टरबाईन 3. गैस टरबाईन
प्रश्न 6. जल विद्युत शक्ति केन्द्र कहा पर होते हैं?
उत्तर-:ऊचाई वाले स्थान पर या पहाड़ी क्षेत्रों होते हैं।
प्रश्न 7. भाप को टरबाईन पर छोड़ा जाता है तब टरबाईन क्या करता है?
उत्तर -: टरबाईन मैकेनिकल पावर को जनरेट करता हैं।
प्रश्न 8. जल विद्युत शक्ति केन्द्र किस स्थान पर बनाये जाते है?
उत्तर-: किसी भी नदी या नेहर पर बांध बना कर जल एकत्रित करके बनाया जाता है।
प्रश्न 9. ताप विद्युत शक्ति केन्द्र को कैसे चलाया जाता है?
उत्तर-: कोयले को जला कर पानी गर्म करके उसकी वाष्प बनाते हैं और इस वाष्प से टरबाईन चलाया जाता है।
प्रश्न 10. कोयले के द्वारा विद्युत शक्ति के उत्पादन की लागत कितनी होगी?
उत्तर-: कोयले के द्वारा विद्युत शक्ति उत्पादन की लागत कम ( निम्न) होगी