ऑसीलेटर क्या है [ oscillator in hindi ] – जैसा की हम जानते है कि High Frequency वाली AC Supply को DC में बदलने के लिए Rectifier सर्किट की आवश्यकता होती है । ठीक इसी प्रकार यदि हमें DC Supply को ए0सी0 में बदलनें की आवश्यकता हो तो हम दोलित्र यानि ऑसीलेटर का उपयोग करते है ।
यदि आप जानना चाहते है की oscillator क्या है ,कैसा होता है ,कैसे कार्य करता है तथा इसका उपयोग क्यूँ और कहाँ किया जाता है तो यह आर्टिकल आपके लिए महत्वपूर्ण है | आइये जानकारी लेते है Oscillator के बारे में |
ऑसीलेटर क्या है | Oscillator in hindi
दोलित्र क्या है : – Oscillator को हिंदी में दोलित्र कहा जाता है | ” यह एक एसा Electronic Circuit होता है जो DC प्रकार की विद्युत धारा को AC में बदलने के लिए उपयोग किया जाता है ” |
Oscillator का उपयोग क्या है
यदि आपने अपने घर में उपयोग आने वाले Inverter को ध्यान से देखा हो तो उसमे हमे देखने को मिलता है की जैसे ही मेन Supply Off होती है तो इन्वर्टर तुरंत ही Battery से DC Supply लेकर उसे AC में बदलकर हमे देने लगता है |
इन्वर्टर में भी एक oscillator Circuit का उपयोग किया जाता है जो Battery की Zero Hertz वाली Frequency को 50 Hertz की Frequency में बदलकर AC का निर्माण कर देता है |
यह दि जाने वाली Voltage को साइन , वर्गाकार , सॉ टुथ के रूप में बदलकर विद्युत तरंगे उत्पन्न करता है । एक ऑसीलेटर सर्किट एक Amplifier तथा एक ऐसा सर्किट जो पोजिटिव फिडबैक लेकर एम्पलीफायर सर्किट को चलाता रहे शामिल होता है |
यह भी पढ़िए –
- हाफ वेव रेक्टिफायर क्या है
- फुल वेव रेक्टिफायर क्या है
- ब्रिज रेक्टिफायर क्या है
- थ्री फेज रेक्टिफायर क्या है
- विद्युत् धारा के कितने प्रभाव होते है
Conclusion :-
तो फ्रेंड्स आपने पढ़ा ऑसीलेटर क्या है | oscillator in hindi .यदि यह जनकारी आपको पसंद आती है तो कृपया निचे दिए गये शेयर बटन का उसे कर अपने साथियों के साथ भी शेयर करे | और इसी प्रकार के आर्टिकल को अपने टेलीग्राम पर पढने के लिए आज ही हमसे टेलीग्राम पर जुड़े |