Ohm’s law in Hindi :- इलेक्ट्रिकल में हम विभिन्न प्रकार के नियम पढ़ते है हे इनमे से प्रमुख हे ओह्म का नियम | यह नियम हमे बेसिक में ही पढने को मिल जाता है क्यूंकि इस नियम के आधार पर ही इलेक्ट्रिकल की बड़ी – बड़ी प्रॉब्लम को हल किया जा सकता है |
पीडीऍफ़ क्वेश्चन पेपर और बुक्स के लिए
विजिट करेयदि आप नही जानते की ohm’s law क्या है | ओम के नियम का उपयोग कहाँ किया जाता है तथा ओम के नियम के सभी सूत्र क्या है | तो यह आर्टिकल आप जरुर पढ़े , यहाँ आपको आपके सारे सवालों के जवाब मिलने वाले है |
नमस्कार और स्वागत है आपका एस. के. आर्टिकल डॉट कॉम में ,,,,
Ohm’s Law in Hindi
ओम का नियमvoltage , current तथा Resistance के मध्य संबंध बताता है | इस नियम के अनुसार
” नियत तापमान तथा नियत भौतिक परिस्थितियों में किसी बंद डी.सी. परिपथ में किसी प्रतिरोधक के सिरों पर दिया गया विभवान्तर उस प्रतिरोधक में से प्रवाहित होने वाली करंट के समानुपाती होता है |”
V ∝ IVoltage ∝ Current
सरल भाषा में कहे तो यदि किसी डी.सी. परिपथ में किसी इलेक्ट्रिकल लोड को जितना सप्लाई वोल्टेज दिया जाता है | उस वोल्टेज के अनुसार विद्युत धारा का मान निर्धारित होता है |
यदि वोल्टेज का मान अधिक किया जायेगा तो करंट का मान भी अधिक होगा और यदि वोल्टेज का मान कम किया जायेगा तो करंट का मान भी कम हो जायेगा |
V ∝ I
Ohm के नियम में जब समानुपाती का चिन्ह हटाया जाता है तो एक नियतांक प्राप्त होता है जिसे प्रतिरोध ( Resistance ) कहा जाता है | जिसे R से प्रदर्शित किया जाता है |
तब ओह्म के नियम से सूत्र
V = I x R
यहाँ V = Voltage , Volt में
I = Current , Ampere में
R = Resistance , Ohm में
तो इस नियम के अनुसार हम तीन वैद्युतिक राशियाँ Voltage , Current तथा प्रतिरोध का मान आसानी से ज्ञात कर सकते है | जिसके लिए सूत्र इस प्रकार होंगे –
1. जब वोल्टेज का मान ज्ञात करना हो तो –
V = I x R
2. जब विद्युत धारा का मान ज्ञात करना हो तो –
I = V / R
3. जब प्रतिरोध का मान ज्ञात करना हो तो –
R = V / I
आइये इन सभी सूत्रों को उदाहरण सहित समझते है
Ohm’s Law के उदाहरण
उदाहरण 1 – एक बल्ब जिसका प्रतिरोध 50 ओहम है और वह 4.6 एम्पियर धारा लेता है तो सर्किट में लगाया गया वोल्टेज का मानकितना होगा ?
इस क्वेश्चन मे दिया है –
प्रतिरोध R = 50 ohm
धारा I = 4.6 Ampere
वोल्टेज V = ?
ओम के नियमानुसार –
V = I x R
V = 4.6 x 50 V = 230 वोल्ट
Ans – 230 वोल्ट
——————————————————–
उदाहरण – 2
उस सर्किट की विधुत धारा क्या होगी जिसमे 100 ohms के इलेक्ट्रिकल लोड को 24 volt की DC सप्लाई से जोड़ा गया है ?
इस क्वेश्चन मे दिया है –
प्रतिरोध R = 100 ohm
वोल्टेज V = 24 volt
धारा I = ?
ओम के नियमानुसार –
I = V / R
I = 24 / 100
I = 0.24 ampere
Ans – 0.24 ampere
———————————–
उदाहरण – 3
किसी सर्किट में 100 volt की सप्लाई से 2 ampere की विद्युत धारा प्रवाहित हो रही हे | इस सर्किट में प्रतिरोध का मान क्या होगा ?
इस क्वेश्चन मे दिया है –
वोल्टेज V = 100 volt
धारा I = 2 ampere
प्रतिरोध R = ?
ओम के नियमानुसार – R = V / I
R = 100 / 2
R = 50 ohm
Ans – 50 ohm
यह भी पढिये –
- समान्तर क्रम क्या है
- श्रेणी क्रम क्या है
- किरचोप के नियम
- इलेक्ट्रीशियन फर्स्ट इयर सिलेबस
- Polyphase किसे कहते है |
तो फ्रेंड्स यह थी Ohm’s law in Hindi के बारे में कुछ सामान्य जानकारी | यदि यह आर्टिकल आपको पसंद आता है तो कृपया अपने साथियों के साथ जरुर शेयर करे | और इस प्रकार के और अधिक आर्टिकल अपने फेसबुक में पाने के लिए हमारा फेसबुक ग्रुप ज्वाइन करे |