Electrician Trade Theory

किरचाप के नियम | kirchhoff law in hindi

  किरचाप के नियम | Kirchhoff law in Hindi :- Electrical में हम विभिन्न प्रकार के नियम एवं सिध्दांत को पढ़ते हे जिनके द्वारा electrical के बहुत से परिपथ एवं उनसे जुड़े सवालो के जवाब हमे मिलते हे | इन्ही नियम एवं सिध्दांत में से एक हे किरचाप के नियम( Kirchhoff law in Hindi) जिसका उपयोग […]

ITI NCVT MIS Trainee Verification कैसे करें ?

  ITI NCVT MIS Trainee Verification     ITI NCVT MIS Trainee Verification क्या है :- पिछले कई सालो से आईटीआई स्टूडेंट्स के अंकसूची में ट्रेनी के नाम , जन्म तारिक , पिता के नाम तथा माता के नाम में त्रुटी जैसी समस्या सामने आ रही हे जिसके कारण ट्रेनी को अंकसूची को लेकर कई समस्या उत्पन्न

स्टेप अप और स्टेप डाउन ट्रांसफार्मर क्या है | difference between step up and step down transformer in hindi

difference between step up and step down transformer in hindi स्टेप अप और स्टेप डाउन ट्रांसफार्मर क्या है | difference between step up and step down transformer in hindi   जब भी ट्रांसफार्मर के द्वारा विद्युत को स्थान्तरित करने की बात आये तो वोल्टेज की आवश्यकता के अनुसार Step Up एवं Step Down ट्रांसफार्मर को

Series Test Lamp ( Series Testing Board ) क्या है | Series Test Lamp का उपयोग कैसे करे | Series Test Lamp कैसे बनाये

Series Test Lamp / Series Testing Board   जब भी किसी वैद्युतिक मशीन अथवा उपकरण में कोई खराबी आती है या उनकी मरम्मत की जाती है तो | फाल्ट सर्च करने या फाल्ट को पूरी तरह ख़त्म करने के लिए हम अक्सर मल्टी मीटर का ही उपयोग करते है | लेकिन यदि हमारे पास मल्टी मीटर

ट्रांसफार्मर के प्रकार | Types of Transformer in Hindi

Types of Transformer in Hindi  विद्युत के उत्पादन के बाद जब विद्युत को ट्रांसमिट करने यानि की एक जगह से दूसरी जगह पहुचाने की बात आये या डिस्ट्रीब्यूट यानि की विद्युत को उपभोक्ता तक पहुचाने की बात आये .. तो ट्रांसफार्मर का ही उपयोग किया जाता है |  यदि आप जानना चाहते हे की ट्रांसफार्मर

चालक , कुचालक तथा अर्ध्दचालक पदार्थ किसे कहते है | Conductor , Insulator and Semiconductor In Hindi

वैद्युतिक उपकरणों , मशीनों तथा सामग्रियों में चालक , कुचालक / अचालक तथा अर्ध्दचालक ( conductor , Insulator and Semi conductor )पदार्थों का उपयोग अति महत्वपूर्ण हे | प्रत्येक पदार्थ वैद्युतिक कार्यों में अपनी एक भूमिका निभाता है इन पदार्थों के बिना विद्युत का उत्पादन एवं उपयोग असंभव हे |  यदि आप जानना चाहते हे

फ्यूज क्या है ? फ्यूज कितने प्रकार के होते है | Fuse in hindi

किसी भी प्रकार के वैद्युतिक सर्किट एवं मशीन , उपकरण आदि को जलने से  बचाने के लिए fuse एक बहुत ही महत्वपूर्ण सुरक्षा युक्ति होती है | fuse के उपयोग से हम बहुत बड़ी हानियों तथा दुर्घटना से बच सकते है | यदि आप नही जानते की fuse क्या होता है , इसका उपयोग कैसे

जानिए पुश बटन क्या है और पुश बटन का उपयोग एवं प्रकार | Push Button In Hindi

विद्युत की बचत ही विद्युत का उत्पादन हे अत एव विद्युत की बचत के लिए एवं किसी भी सर्किट में विद्युत धारा को नियत्रण करने के लिए हम विभिन्न प्रकार के स्विच का उपयोग करते हे जिनमे Push Button भी शामिल है | यदि आप नही जानते की push button क्या है | इसका उपयोग

Rectifier क्या है | रेक्टिफायर कितने प्रकार के होते हैं ?

हमारे घरों में आने वाली सप्लाई AC प्रकार की होती है | परन्तु हमारे बहुत से कार्य ऐसे होते है जिनको हम AC सप्लाई के द्वारा पूरा नही कर सकते है इन कार्यों को पूरा करने के लिए हमे DC सप्लाई की आवश्यकता होती है जो की हमे Rectifier से  प्राप्त हो सकती है |

आइसोलेटर क्या है ? एवं Isolator का मशीन कण्ट्रोल पैनल में क्या उपयोग है ?

घरेलु एवं औद्योगिक सभी प्रकार की इलेक्ट्रिकल वायरिंग में हम विभिन्न प्रकार के सुरक्षा एवं नियत्रण युक्तियों का उपयोग करते है | इसी प्रकार से किसी बड़ी मशीन के कण्ट्रोल पैनल की वायरिंग करते समय भी हमे बहुत सी डिवाइस का उपयोग करना होता है जिनमे से एक हे Isolator | यदि आप नही जानते

Working Principle of Transformer | परिणामित्र का कार्य सिध्दांत क्या है ?

Working Principle of Transformer फ्रेंड्स पिछले आर्टिकल में आप पढ़ चुके है की ट्रांसफार्मर क्या है ? और इसमे कौन – कौन से भाग तेहो है | और अब इस आर्टिकल  में आप पढने वाले है Working Principle of Transformer ट्रांसफार्मर के कार्य सिध्दांत के बारे में यहाँ आप Transformer के कार्य करने का पूरा तरीका सरल भाषा में पढ़

Electrical Panel Wiring कैसे करे तथा पैनल की वायरिंग करते समय किन – किन बातों का ध्यान रखा जाना चाहिए ?

Electrical Panel Wiring जब किसी भी प्रकार की मशीन का कण्ट्रोल पैनल तैयार किया जाए तो हमे उस पैनल में लगने वाले सभी कम्पोनेंट तथा वायरिंग को व्यवस्थित एवं सही क्रम में लगाना चाहिए | यदि हम ऐसा नही करते हे तो ना केवल पैनल एवं मशीन को खतरा हे बल्कि इससे हमारे साथ भी

Machine Control Panel क्या है ? यह किस काम में आता है ?

एक इलेक्ट्रीशियन द्वारा सभी प्रकार की मशीनों के बारे में जानकारी लेने के बाद जब उन मशीनों को अपने यथा स्थान पर फिक्स कर दिया जाता है तो इन मशीनों को सप्लाई से जोड़ने के बाद हमे मशीन की हर एक गतिविधि की जानकरी एक ही जगह से प्राप्त हो इसके लिए हम Machine Control Panel का

प्रतिरोधों का series circuit कैसे बनाये तथा इनमे कुल प्रतिरोध , वोल्टेज तथा धारा कैसे ज्ञात करे ?

फ्रेंड्स इलेक्ट्रिकल लोड या प्रतिरोधों को जोड़ने के लिए मुख्य रूप से हम दो प्रकार के परिपथ का उपयोग करते है | एक हे Series Circuit तथा दूसरा हे parallel Circuit | Series Circuit सर्किट से हम प्रतिरोध के मान को कम या अधिक कर सकते है इसके अतिरिक्त इस सर्किट में वोल्टेज तथा करंट के

DC Series Motor क्या है ? इसका उपयोग तथा कनेक्शन कैसे किये जाते है ?

जब कभी हमे ज्यादा स्टार्टिंग की आवश्यकता होती है तो हम विभिन्न प्रकार की उपलब्ध मोटरों में से सिर्फ dc series motor का चयन करते है | dc series motor हमारे इलेक्ट्रिक ट्रेन में , क्रेन मशीन में तथा होइस्ट जैसे साधनों में उपयोग की जाती है | यदि आप जानना चाहते है की dc series motor क्या

डीसी मोटर क्या है | DC Motor in Hindi

  DC Motor in Hindi – आज के समय में हम हमारे चारो और कुछ एसी नई – नई टेक्नोलॉजी को देखते हे जिनको देखकर हमे उनकी बनावट तथा कार्य करने के तरीको को जानने की इच्छा होती हे | DC Motor भी इनमे से एक है | यदि आप जानना चाहते हे की DC Motor

ट्रांसफार्मर क्या है और ट्रांसफार्मर में कौन – कौन से भाग होते है | Transformer in hindi

Transformer In Hindi  हेल्लो फ्रेंड्स यदि आप भी इलेक्ट्रिकल के किसी फील्ड से जुड़े हे या इलेक्ट्रिकल से जुडी कोई पढाई कर रहे हे जैसे – इलेक्ट्रीशियन ,वायरमैन ,एलेक्ट्रोप्लाटर ,इलेक्ट्रिकल डिप्लोमा या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग तो आपने ट्रांसफार्मर के बारे में जरुर पढ़ा होगा .यदि आप ट्रांसफार्मर से जुड़े नॉलेज को और अधिक बढ़ाना चाहते हे

सेकेंडरी सेल किसे कहते है ? और यह कितने प्रकार के होते है | Secondary Cell in Hindi

  फ्रेंड्स आज के समय में हमारे दैनिक कार्यो में हम सेकेंडरी सेल को बहुत ही ज्यादा उपयोग में लेते है यह हमारे मनोरंजन से लेकर हमारे दैनिक  कार्यों में भी हमारी बहुत मदद करते है | आज हमारे पास यदि सेकेंडरी सेल नही होते तो शायद हमे हमारे काम को पूरा करने में बहुत टाइम

प्राथमिक सेल क्या है ? प्राथमिक सेल कितने प्रकार के होते है?

फ्रेंड्स  Primary Cell हमारे दैनिक कार्यो में महत्वपूर्ण जगह रखते है | यदि आप नही जानते है की प्राथमिक सेल किसे कहते हैं और Primary सेल कितने प्रकार के होते हैं और हमारे दैनिक कार्यो में क्या उपयोग हे तो ये आर्टिकल आपके लिए काम का है | आज के इस आर्टिकल में आप जान

विद्युत धारा क्या है ? और कितने प्रकार की होती है | What is Current in hindi

What is Current – विद्युत परिपथ में कई प्रकार की वैद्युतिक राशियाँ उपयोग की जाती है | इन्ही विद्युत् राशियों में से एक राशी करंट भी है | करंट किसी भी विद्युत् परिपथ का एक प्रमुख कारक होता है| जिसके द्वारा ही किसी बिजली से चलने वाली मशीन अथवा उपकरण का कार्य करना संभव हो

error: Content is protected !!
Scroll to Top